
55 Special Paneer parathe/ पनीर के पराठे बनाने की रेसिपी –
आज कि रेसिपी है पनीर के पराठे बनाने की रेसिपी Paneer parathe/ पनीर के पराठे सुबह सुबह नाश्ते में खाना बहुत अच्छा होता है सुबह की शुरुआत पनीर के पराठे से हो जाए तो पुरा दिन ऊर्जा से भरा हुआ होगा पनीर के पराठे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो ऊर्जा व शक्ति प्रदान करता है पनीर के पराठे बहुत ही बढिया होते हैं।
सेहत के लिए सुबह नाश्ते में या दिन में भी बनाकर खा सकते हैं यह हमारी सेहत के लिए असरदार होता है हमे पनीर के पराठे खाने चाहिए नाश्ते में या फिर दिन के समय में पनीर के पराठे बनाने की रेसिपी इस प्रकार से है-

Paneer parathe/पनीर के पराठे बनाने की रेसिपी में लगा समय:- 30 मिनट
Paneer parathe/पनीर के पराठे बनाने की रेसिपी से पराठा तैयार करने में लगा समय:-15 मिनट
Paneer parathe/पनीर के पराठे के पराठे बनाने की रेसिपी से बने पराठे 2 लोगों के लिए बनेगा ।https://ekaro.in/enkr20230926s35478511
Paneer parathe bnane ki recipe step by step
Table of Contents
Paneer parathe/पनीर के पराठे बनाने की रेसिपी में आवश्यक सामग्री
- ० गेहूँ का आटा
- ० पनीर 200 ग्राम
- ० लाल मिर्च पाउडर 1चम्मच
- ०2 हरी मिर्च कटी हुई
- ० धनिया पाउडर 1चम्मच
- ० हरा धनिया
- ० नमक सवाद अनुसार
- ० घी 2 चम्मच
- ० तेल तलने के लिए
Paneer k parathe/पनीर के पराठे बनाने की रेसिपी:-

० पनीर पराठा बनाने के लिए सबसे पहले हम एक बडे़ से बर्तन में आटे को छानकर लेंगे और अब इस में 2 छोटे चम्मच तेल और नमक डालें और आटा गूंथने के लिए गुनगुने पानी ले और आटा गूंथे फिर गूंथे हुए आटे को नरम सा हीfoodwada.com/घेवर/मिठाई/ रखेंगे
० इसके बाद भरावन तैयार करने के लिए पनीर को कद्दूकस करके इसमें लाल मिर्च पाउडर ,हरी मिर्च, हरा धनिया ,नमक और धनिया पाउडर डालकर मिला ले ।
० गैस पर तवा रख कर गरम करेंगे जब तक तवा गरम हो रहा है ।

तब तक हम आटे की एक लोई को चपटा करके अब इसमें 2 चम्मच भरावन को लेकर उसमें को पैक कर दे और फिर उस लोई को बेल कर पराठा के साइज का बना लें।
० तवा अच्छे से गरम होने पर पराठे को तवे पर डाल देगे ओर उलट पलट कर घी लगा कर अच्छे से सेक ले ।https://foodwada.com/
० पराठे को बनाने के बाद उसे थाली या प्लेट में रख देगे इस तरह सारे पराठे बना ले
० पनीर के पराठे को आप आचार दही या फिर किसी सूखी सब्जी के साथ खा सकते हैं घर वालो के साथ या फिर दोस्तों के साथ सुबह चाय के साथ या दोपहर में कभी भी खा सकते हैं ।
Leave a Reply