1 special Idli Sambhar Recipe/इडली सांभर
1 special Idli Sambhar Recipe/इडली सांभर
Idli Sambhar Recipe/इडली सांभर: घर पर बनाये होटल से बढ़िया इडली सांभर, एक बार खाओगे तो बार बार बना कर खाओगे
Idli Sambar Recipe : इडली सांभर एक प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय व्यंजन है। यहां सांभर का मजा बड़े चाव से लिया जाता है। सांभर को घर पर बनाकर इडली, वड़ा, डोसा या चावल किसी के भी साथ परोसा जा सकता है। आज हम घरेलू बाजार की सांबर रेसिपी फिर से बनाएंगे।
ऐसी ही एक भारतीय डिश है इडली सांभर, जिसे दक्षिण भारत और पूरे भारत में बड़े चाव से खाया जाता है। हम इसे अक्सर बनाते हैं। हालांकि, होटल उत्पादन प्रक्रियाएं अलग हैं। यह यहाँ साथ ही बहुत स्वादिष्ट बना रहता है। सांभर के लिए इडली, डोसा और मैसूर भाजी सभी विकल्प हैं।
Table of Contents
अन्य रेसिपी के बारे में पढ़े
शुद्ध शाकाहारी झटपट से बनने वाली रेसिपी
9 दिन के नवरात्रों में 9 तरह के उपवास रेसिपी
स्पुंजी और फ्लापी ढोकला बनाये घर पर ही
गोभी मंचूरियन का स्वाद घर पर ही
10 बेस्ट फेमिली डिनर रेसिपी
आज हम आपको इडली सांभर बनाना बताएंगे। एक ऐसी जगह जहां लोगों के लिए इसे होटल जैसा बनाना नामुमकिन है। और होटल में खाने का लुत्फ उठाते हैं। इसे बनाने की यह बहुत ही आसान विधि है। अगर हमारा सांभर एकदम सही बना है तो इडली, वड़ा, डोसा और मैसूर भाजी का जायका और भी बढ़ जाता है।
इसे स्वादिष्ट बनाने के लिए दाल और सब्जियों को मिलाया जाता है। इसे इमली, प्याज, टमाटर और सांबर मसाला के साथ मिलाकर पकाने के लिए तैयार किया जाता है। सांबर अपने स्वादिष्ट स्वाद के कारण कई लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। सांभर हमेशा इडली के साथ नहीं परोसा जाता है।
हम आसानी से अपने घर को होटल जैसी सेटिंग में बदल सकते हैं। अगर हम इसे कुछ चीजों को याद करके बनाते हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने घर को आसानी से एक होटल में बदल सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप इस रेसिपी को घर पर ट्राई करें।
Idli Sambhar Recipe /इडली सांभर बनाने के लिए सामग्री:-
Idli Sambhar Recipe में सांभर के लिए सामग्री-
- 1 कप अरहर दाल या तुवर दाल
- 1 टमाटर टमाटर बारीक टुकड़ों में कटा हुआ
- 2 भिंडी टुकड़ों में कटी हुई
- 2 बींस टुकड़ों में कटी हुई
- 2 कप लोकी बारीक़ टुकड़ों में कटी हुई
- 2 कप कद्दू बारीक़ टुकड़ों में कटी हुआ
- 1 छोटा बेगन बारीक़ टुकडो में कटा हुआ
- 1 गाजर बारीक़ कटी हुई
- 1 बड़ा चम्मच चीनी
- 3 बड़े चम्मच सांभर मसाला
- 2 बड़े चम्मच इमली का गूदा
- ½ छोटा चम्मच राई
- 6-7 करी पत्ता
- 3 बड़ा चम्मच तेल
- 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया
- 4 लाल मिर्च साबुत
- पानी जरूरत के अनुसार
- स्वाद अनुसार नमक
Idli Sambhar Recipe में इडली के लिए सामग्री-
- 1 कप उड़द दाल धुली हुई
- 2 कप इडली चावल
- 1 चम्मच मेथी दाना
- स्वादनुसार नमक
- जरूरत के अनुसार पानी
Idli Sambhar Recipe। /इडली सांभर बनाने की विधि:
Idli Sambhar Recipe में सांभर कैसे बनाये-
सांभर बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को बारीक़ करके काट लेना है और सभी सब्जियों को अच्छे से धो ले।
एक तरफ थोडा पानी गर्म करे और गर्म पानी में इमली का गुदा भिगो कर रख देना है।
अब एक कुकर लेना है और कुकर में जरूरत के अनुसार पानी डाले और गर्म करे। अब आपको दाल डालकर एक सिटी लगानी है।
जब कुकर में एक सिटी आ जाये तो कुकर का ढक्कन खोलकर उसमे सारी सब्जिया डाल दे। बिलकुल नर्म होने तक आपको सिटी लगानी है और कुकर की आच बंद कर दे। अब आपको कुकर की सिटी नही निकालनी है। कुछ देर कुकर को बंद ही रखा रहने दे।
अब आपको एक कड़ाई लेनी है। कड़ाई में 3 बड़े चम्मच तेल डालकर तेल गर्म कर ले। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाये तो 4 सुखी लाल मिर्च और राइ को डालकर चटकाना है। अब हमे इसमे करी पत्ता डालना है और इमली का पानी डालकर छोखना है।
अब कड़ाई में उसी में सब्जी और दाल को डालना है। अब उपर से स्वादनुसार नमक डालना है और 3 चम्मच सांभर मसाला डालकर अच्छे से पकाना है।
जब सांभर अच्छे से पक जाये तो 1 बड़ी चम्मच चीनी डालकर फिर से पकाए।
अब ऊपर से धनिया पत्ती डालकर सजाना है और आपका सांभर तैयार है।
Idli Sambhar Recipe में इडली कैसे बनाये-
एक परफेक्ट इडली बनाने के लिए दाल और चावल दोनों को अलग अलग बर्तन में एक रात के लिए भिगो कर रखना है और एक कटोरी में मेथी भी भिगों कर रख देना है
अब दाल और चावल दोनों को धो कर उनका अतिरिक्त पानी निकाल देना है। अब हमे दाल और मेथी दाना को मिक्सी जार में डालना है और जरूरत के अनुसार पानी डालकर बिलकुल बारीक़ करके पिस लेनी है।
इसी तरह चावल का भी दरदरा पेस्ट बनाकर तैयार कर लेना है और एक बड़े बाउल में दोनों को डालना है। बेटर को ज्यादा पतला नही करना है।
अब तैयार बेटर में हल्का नमक लगाना है और किसी गर्म इस्थान पर 12 घंटे के लिए रख देना है।
आपको बेटर देख लेना है यदि बेटर में बब्ल आ रहे है और बेटर उपर की तरफ आ रहा है तो आपका बेटर इडली की लिए तैयार है।
यदि आपका बेटर किसी कारन पतला हो जाये तो आप उसमे मोटे पोहे को मिक्सी में पिस कर भी दाल सकते है।
जब आप का बेटर पूरी तरह तैयार हो जाये। तो आपका बेटर इडली के लिए तैयार है। अब इडली बनाने के लिए आपको इडली मेकर लेना है।
इडली मकर में थोडा पानी डाले। जो कि स्टैंड से निचे रहना चाहिए। अप इडली के साचे पर तेल की बूंद डालकर अच्छे से फेला ले।
इसी तरह इडली के सभी पार्ट तेल से ग्रीस कर लेने है। और चम्मच की मदद से सभी में जरूरत के अनुसार इडली बेटर को डालना है।
अब इडली को ढककर 10 मिनट पकाना है और चाकू की मदद से देख लेना है इडली पकी है या नही यदि बेटर चाकू पर नही चिपकता। तो समझो आपकी इडली अच्छे से पक चुकी है।https://foodwada.com/
इसी तरह से सभी इडली को पका लेना है। जब सभी इडली तैयार हो जाये तो गरमा गर्म सांभर के साथ इडली का आनंद ले।
Leave a Reply