Pasta recipe

Special amazing Pasta /पास्ता बनाने की विधि:2024

पास्ता सुबह सुबह नाश्ते में खा सकते है या इसे दिन में भी बना सकते हैं पास्ता बनाने की विधि से झटपट पास्ता बना सकते हैं पास्ता इटली का फेमस है अब हमारे देश में भी नाश्ते में बनाने लगे हैं । पास्ता बनाने की विधि बहुत आसान है इसे रोजना बना सकते हैं।और सभी को बहुत स्वादिष्ट भी लगेगा ।

  • पास्ता बनाने की विधि में सामग्री तैयार करने में लगा समय:20 मीनट
  • पास्ता बनाने की विधि से बनाने में लगा समय:10 मीनट
  • इस पास्ता बनाने की विधि से आप 2 लोगों के लिए पास्ता बना सकते हैं

Pasta /पास्ता बनाने की विधि में उपयोगी सामग्रीhttps://ekaro.in/enkr20230921s34940135

Pasta recipe
Pasta recipe
  • 3 बारीक कटे हुए टमाटर
  • 2 बारीक कटे हुए प्याज़
  • 1 शिमला मिर्च कटी हुई
  • 2 गाजर बारीक कटी हुई
  • लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर ½ चम्मच
  • नमक स्वाद अनुसार
  • गरम मसाला पाउडर 1चम्मच
  • धनिया पाउडर 1चम्मच
  • टमेटो केचप
  • लहसुन 5 कली
  • पास्ता 200 ग्राम

पास्ता बनाने की विधि: https://foodwada.com/

Pasta बनाने की विधि
Pasta बनाने की विधि

एक बरतन में पानी को गरम करेंगे गरम होने के बाद उसमें 2 चम्मच रिफाइंड तेल थोड़ा सा नमक ओर पास्ता डालकर 15-20 मिनट तक उबाल लें
. अब एक कड़ाई में 4 चम्मच रिफाइंड तेल डालेंगे फिर इसमें लहसुन ओर हरी मिर्च डालकर अच्छे से पका ले ।
. फिर इसमें प्याज टमाटर शिमला मिर्च गाजर हल्दी पाउडर सारा सामान डालकर अच्छे से मिलाकर आधा कप पानी डालकर 10 मिनट तक पका लेंगे
. पकने के बाद उबालें हुए पास्ता डालेंगे ओर एक मिनट चलाते हुए नीचे उतार लेंगे
. अब हमारे पास्ता बनकर बिल्कुल तैयार है ।

पास्ता बनाने कि विधि जितनी बनाने में आसान है उतना ही स्वादिष्ट खाने में लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from foodwada.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading