Special Maggi /मैगी 23
Maggi /मैगी को हम सुबह नाश्ते में बनाकर खा सकते है ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे ये पसन्द नहीं होती हैं जो बहुत ज्यादा प्रचलित है खाने में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है बहुत ही आसानी से ओर झटपट घर में रखे सामान से भी बना सकते हैं बनाने में बहुत ही कम समय लगता हैं मैगी बनाने की विधि कुछ इस प्रकार से है
https://ekaro.in/enkr20231001s35968579
मैगी बनाने में लगा समय: 15 मिनट
मैगी बनाने कि तैयारी करने में लगा समय:10 मिनट ।
मैगी 2 लोगों के लिए बना सकते हैं।
Special Maggi kese banaye
Table of Contents
मैगी बनाने की सामग्री :-
- 1 पैकेट नूडल्स/ मैगी
- 2 बारीक कटे हुए प्याज
- 1 बारीक कटा हुआ टमाटर
- 2 कटी हुई हरी मिर्च
- 1 चमच धनिया पाउडर
- ½ चमच लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वाद अनुसार
- 4 कली लहसुन
मैगी बनाने की विधि:-
. मैगी बनाने के लिए एक कड़ाही में 4 चमच तेल ले
. तेल गरम होने के बाद उसमें प्याज़ ओर लहसुन डालकर भुन ले
. फिर इसमें टमाटर हरी मिर्च ओर सारे मसाले डालकर थोड़ा सा पका ले
. अब इसमें थोड़ा पानी ओर मैगी/नूडल्स डालकर 10 मिनट तक पका ले
. ये 10 मिनट बाद हमारी बनकर तैयार है।https://foodwada.com/
. अब गरमागरम परोस देगे।
Leave a Reply