मेरा नाम संजू भाटी हैं। मैं राजस्थान के जिले हनुमानगढ़ में रहती निवास करती हूं। मैं अध्यापन कार्य करवाती हूं तथा एक पारंपरिक भारतीय परिवार से होने के कारण भारतीयों व्यंजनों को खाने और पकाने का शौक रखती हूं। 2023 में यह ब्लॉग शुरू किया हैं जिसमें सभी व्यंजन सरल, स्वादिष्ट, त्वरित और सभी तरह से स्वस्थ हैं। ये ब्लॉग बनाने के पीछे कारण हैं मेरी रुचि होना।
About blog :-
इस ब्लॉग में वो सभी भारतीय वेज व्यंजन मिलेंगे जो छोटे बच्चो से लेकर बड़े बूढ़े सभी के लिए आवश्यक होंगे। परिवार को स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ खाना बनाना सीखना जरूरी हैं, जो सभी यहां उत्तम रूप से उपलब्ध हैं। मैं वही व्यंजन साझा करती हूं जो मेरे और मेरे परिवार द्वारा बनाए गए हैं । भ्रामक प्रचार करना मेरा उद्देश्य नही हैं। हर आयु वर्ग, मौसम, मूड के हिसाब से व स्वस्थ और स्वादिष्ट भोजन की जानकारी इस ब्लॉग में आपको दी जाएगी।
Our team :-
पूनम सिंह भाटी जो लेखन कार्य करती हैं और अरविन्द कुमार जो हमारे एडिटर हैं। "FOODWADA" के साथी मेहनती और ईमानदारी हैं।