Delicious cottage cheese icecream 100%
आपने कभी घर पर Delicious cottage cheese icecream बनाई है।
“कॉटेज चीज वाली आइसक्रीम, जिसका स्वाद बेहद लाजवाब होता है और स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है, लोगों की पसंदीदा मिठाई है। यह मिठाई हर खुशी के मौके पर आती है, चाहे वह शादी हो या फिर कोई अन्य खास दिन। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को इस आइसक्रीम का आनंद लेने का बेहद शौक है। इसका एक चमचमाता स्वाद गर्मियों में एक अच्छा संजीवनी तोहफ़ा प्रदान करता है।”
शादी विवाह मे बच्चे या बड़े की पहली पसन्द कॉटेज चीज आइस्क्रीम है जिसे आप घर पर बड़े ही आसानी से बना सकते है और खा सकते है आप अपने घर वालो को खिला सकते है आपके घर पर यदि अचानक को मेहमान या कोई दोस्त आने पर आप यह बहुत ही कम समय मे आसानी से बना सकते है ।
खाने मे बहुत ही स्वाद और स्वास्थ्य के लिए भी सही होती है इसमें अनेक गुण पाए जाते है प्रोटीन और विटामिन अधिक मात्रा मे पाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा है इसे आप अनेक प्रकार से बना सकते है इसमें अनेक चीजों को मिला सकते है और निकाल भी सकते है जिस फल को आप पसन्द करते है उसी प्रकार से इसमें डाल सकते है।https://foodwada.com
आप और घर वालो को भी खिला सकते है अगर किसी दोस्त या मेहमान के आने पर भी आप उन्हे खिला सकते है सभी की पसन्द की मिठाई होती हैं जिसे छोटे से बड़ा हर कोई खाता है कॉटेज चीज आइस्क्रीम जो खाने मे बहुत ही अच्छी होती और स्वास्थ्य के लिए भी नुक्सानदायक नही होती हैं इसे आप आराम से खा सकते है और लोगों को भी खिला सकते है इसे देखते ही मुह मे पानी आ जायेगा आईये आज हम आपको कॉटेज चीज आइस्क्रीम बनाने की विधि सिखाते है
Table of Contents
० Delicious cottage cheese icecream बनाने में लगा समय:- 30 मिनिट
० तेयार करने मे लगा समय:- 15 मिनिट
० कम से कम 2-3 लोगों के लिए बनेंगी
० Delicious cottage cheese icecream बनाने की आवश्यक सामग्री:-
ठीक है, यह रहा सूची:
- 15 औंस सम्पूर्ण दूध
- ¼ कप शहद
- मूंगफली का मक्खन चॉकलेट
- ¼ कप मूंगफली का मक्खन
- ¼ कप चॉकलेट चिप्स
- स्ट्रॉबेरी चीजकेक
- ½ कप ताजा स्ट्रॉबेरी
- ½ कप कुचले हुए ग्राहम केक्स
- केल क्रीम पाई
- 1 पैक हुआ केल
- 1 चमच वैनिला अर्क
० Delicious cottage cheese icecream बनाने की विधि:-
० मूंगफली का मखन चॉकलेट कॉटेज पनीर आइस्क्रीम :-
० आप किसी अपने मिकस् जार मे पानी और शहद मिलाकर आइस्क्रीम का एक साधा आधार तेयार कर लीजिये
० और इसे तब तक ब्लेंड करते रहिये मिक्सर मे तब तक की यह चिकना ना हो जाए और इसमें कोई दूध दही ना बचे मूंगफली और चॉकलेट चिप्स डाले इसे भी तब तक चलाते रहिये जब तक ये मिक्स ना हो जाए जब आपको मिक्सर मे अब एक अच्छा सा मूंगफली का मखन घूमता हुआ मिलेगा
० आइस्क्रीम को ढकन वाले फ्रीजर सुरक्षित कन्टेनर मे डाले और फ्रीजर मे रखे
० एक बार जमने के बाद इसे आप आनन्द लेकर खा सकते है अब यह एकदम तेयार है।
० स्ट्रोवरी चीज केक कॉटेज चीज आइस्क्रीम :-
० पनीर को ब्लेंडर मे शहद और स्ट्रोवरी के साथ डाले आप ताजी व जमी हुई स्ट्रोवरी का उपयोग कर सकते है
० पनीर को चिकना और मलाईदार होने तक ब्लेंड करले इसके बाद इसमें अतिरिक्त स्ट्रोवरी के टुकड़े डाल कर काट ले अच्छी तरह से मिकस् होने तक अच्छे से मोड़ ले कुछ और अधिक के लिए इसमें स्टोवेरी सोस भी बना सकते है
० स्ट्रोवरी के साथ आप अपनी पनीर आइस्क्रीम को एक फ्रिज कन्टेंनर मे रख कर फ्रिज मे रख दीजिये जमाने के लिए
० कुछ समय बाद यह स्ट्रोवरी चीज केक कॉटेज चीज आइस्क्रीम बनकर तेयार है अब इसे आप जब भी मन करे खा सकते है फ्रिज से निकाल कर
० केला क्रीम पाई कॉटेज पनीर आइस्क्रीम :-
० ब्लेंडर मे शहद वेनिला और केला पनीर को डाले
० इन सारे मिक्सर को तब तक मिक्सर मे ब्लेंड करे जब तक की यह केले पनीर दही का कोई टुकडा रह ना जाए
० अब इस सारे मिक्सर को एक फ्रिज कन्टेनर मे रख कर फ्रिजर मे रख दीजिये जमने के लिए
० पनीर आइस्क्रीम पुरी तरह जमनी चाहिएhttps://foodwada.com
० इस तरह से हमारी केला क्रीम पाई कॉटेज पनीर आइस्क्रीम बनकर तेयार है इसे आप कभी भी निकाल कर खा सकते है
० शहद की जगह खजूर का उपयोग कर सकते है :-
० क्रीम को मीठा करने की लिए खजूर को बेस मे मिलाया जाता है या चबाने लायक बनावट की लिए काटकर मोड़ा जाता है
० Delicious cottage cheese icecream को कैसे स्टोर करे :-
० सर्वोतम बनावट के लिए आप अपनी पनीर आइस्क्रीम को लगभग 4 घण्टे के लिए जमने के लिए रख दे इसके बाद आप अपनी आइस्क्रीम को एक बड़े से एयर कन्टेनर डब्बे मे रख दे।
० Delicious cottage cheese icecream के निर्देश:-
० पनीर शहद और किसी भी अन्य सामग्री को किसी उच्च सकती वाले ब्लेंडर में रखे और तब तक ब्लेंड करे जब तक की यह रेशमी चिकना ना हो जाए।
० अपनी पसन्द की टॉपिंग सामग्री मिलाए
० मिश्रण को पसन्द के या एक से अधिक फ्रिजर सुरक्षित कन्टेनर मे डाले और कम से कम 3 से 4 घण्टे फ्रिज मे रख दे
० डालने से 15 sec से पहले थोड़ा बाहर रख देगे ताकि यह थोड़ा पिघल जाए
० आज हमने आपको Delicious cottage cheese icecream बनाना सिखाया है जिससे आप घर पर आसानी से कॉटेज चीज आइस्क्रीम बनाकर खा सकते और घर पर खिला सकते है
Leave a Reply